धातु के भेद इस प्रकार हैं -
1. सामान्य ( मूल ) धातु - सामान्य , मूल या रूढ़ क्रिया धातुएं रूढ़ शब्द के रूप में प्रचलित हैं! यौगिक अथवा व्युत्पन्न न होने के कारण ही इन्हें सामान्य या सरल धातुएं भी कहते हैं ;
जैसे - सुनना , खेलना , लिखना , जाना , खाना आदि !
2. व्युत्पन्न धातु - जो धातुएं किसी मूल धातु में प्रत्यय लगा कर अथवा मूल धातु को किसी अन्य प्रकार से बदलकर बनाई जाती हैं , उन्हें व्युत्पन्न धातुएं कहते हैं ! जैसे -
मूल रूप व्युत्पन्न धातु ( प्रेरणार्थक ) व्युत्पन्न ( अकर्मक )
1. काटना कटवाना कटना
2. खाना खिलाना खिलवाना
3. खोलना खुलवाना खुलना
- मूल धातुएं अकर्मक होती हैं , या सकर्मक ! मूल अकर्मक धातुओं से प्रेरणार्थक अथवा सकर्मक धातुएं व्युत्पन्न होती हैं !
3. नाम धातु - संज्ञा , सर्वनाम और विशेषण शब्दों के पीछे प्रत्यय लगाकर जो क्रिया धातुएं बनती हैं , उन्हें नाम धातु क्रिया कहते हैं , जैसे -
- संज्ञा शब्दों से - लाज से लजाना , बात से बतियाना ! हिनहिन से हिनहिनाना ,
- विशेषण शब्दों से - गर्म से गर्माना , मोटा से मुटाना !
- सर्वनाम से - अपना से अपनाना !
4. मिश्र धातु - जिन संज्ञा , विशेषण और क्रिया विशेषण शब्दों के बाद ' करना ' यह होना जैसे क्रिया पदों के प्रयोग से जो नई क्रिया धातुएं बनती हैं , उन्हें मिश्र धातुएं कहते हैं
1. होना या करना - काम करना , काम होना !
2. देना - धन देना , उधार देना !
3. खाना - मार खाना , हवा खाना !
4. मारना - गोता मारना , डींग मारना !
5. लेना - जान लेना , खा लेना !
6. जाना - पी जाना , सो जाना !
7. आना - याद आना , नजर आना !
5- अनुकरणात्मक धातु - जो धातुएं किसी ध्वनि के अनुकरण पर बनाई जाती हैं , अनुकरणात्मक धातुएं कहते हैं ! जैसे -
टनटन - टनटनाना , चटकना , पटकना , खटकना धातुएं भी अनुकरणात्मक धातुओं के अंतर्गत आती हैं !
Post a comment